कासगंज। 26 जनवरी को कथित तिरंगा यात्रा के नाम पर मुस्लिम इलाकों में की गई हिंसा को लेकर एक के बाद एक सच सामने आते जा रहे है.
भगवा ब्रिगेड की और से शुरू की गई इस हिंसा के मामले में एक नया वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में तिरंगा यात्रा में शामिल लोग भगवा झंडो के साथ आपत्तिजनक नारे लगा रहे है.
‘Unofficial Sususwamy’ नाम के ट्विटर अकाउंट से अपलोड हुए इस वीडियो में दिख रहा है कि गाड़ियों पर तिरंगा और कुछ पर भगवा झंडा लिए युवक नारेबाजी कर एक गली से गुजरते हुए चिला रहे है कि ”हिंदुस्तान में रहना होगा, वंदे मातरम कहना होगा.’
वीडियो के सामने आने के बाद स्पष्ट होता है कि मुस्लिम इलाकों में निकाली गई तिरंगा यात्रा के नाम पर उकसाने का काम किया गया था. बाकायदा कथित तौर पर ये सब कुछ पुलिस की मौजूदगी में हुआ और प्रशासन मूकदर्शक बना रहा. जिसका नतीजा आज सबके सामने है.
Here's one more Video from #Kasganj.
patRIOTS can be seen carying Bhagwa Flag and shouting "Hindu Hindu Hindustan.. Katwe Bhaho Pakistan" & "Hindustan Mein Rahna hoga, Vandey Matram kahna hoga" pic.twitter.com/1yZTUjJiTd— Unofficial Sususwamy (@swamv39) January 30, 2018
इससे पहले एक वीडियो सामने आया है. जिसमे हिंदू युवा हाथों में बंदूक लिए मुस्लिम बहुल इलाकों की तरफ जाते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में मारा गया युवक चंदन गुप्ता भी नजर आ रहा है.