सीएम योगी के हाथों मिले एक और टॉपर का चेक हुआ बाउंस

ch

हाल ही मे यूपी बोर्ड के क्लास दसवीं के टॉपर को सीएम योगी योगी आदित्यनाथ के हाथों लखनऊ मे सम्मानित किया गया था। छात्रों को सीएम योगी ने एक लाख रुपये के चेक भी दिये थे। लेकिन ये चेक बाउंस हो रहे है।

प्रतापगढ़ के टॉपर आकाश द्विवेदी  जिसने बोर्ड परीक्षा में आठवां स्थान हासिल किया है। का सीएम योगी के हाथों मिला एक लाख रुपये का चेक बाउंस हो गया। इस मामले की शिकायत उन्होने ट्वीट के जरिए मुख्यमंत्री औरडिप्टी सीएम दिनेश शर्मा से की है।

जिस पर डिप्टी सीएम ने टापर छात्र आकाश की शिकायत का संज्ञान लेते हुए उससे पूरा विवरण बताने को कहा है। बता दें कि इससे पहले बाराबंकी के यंग स्ट्रीम इंटर कॉलेज में पढ़ने वाले आलोक मिश्रा का भी चेक बाउंस हुआ था। श्रा ने दसवीं में 93.5 फीसदी अंक हासिल करके जिले में टॉप किया था। उन्होने पूरे प्रदेश में सातव स्थान हासिल किया था।

जिसके बाद 29 मई को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आलोक को भी प्रशस्ति पत्र के साथ एक लाख का का चेक पुरस्कार स्वरूप दिया था। चेक बाउंस होने पर बैंक ने भी आलोक से चार्ज वसूला था।

विज्ञापन