मंगलवार को अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के संस्थापक सर सैयद अहमद खान के 200वें जन्मदिवस समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के लिए उस समय स्थिति असहज हो गई, जब एएमयू छात्रों ने बीच भाषण के दौरान प्रदर्शन शुरू कर दिया.
एएमयू छात्रों के ये प्रदर्शन जेएनयू के लापता छात्र नजीब अहमद को लेकर था. मुखर्जी के भाषण के दौरान एएमयू के कई छात्र Where is Najeeb लिखे हुए बैनर लेकर खड़े हो गए. ध्यान रहे नजीब को लापता हुए 15 अक्टूबर को पूरा के साल का वक्त बीत चूका है. लेकीन नजीब का कुछ पता नहीं चल पाया.
नजीब की गुमशुदगी के दौरान प्रणव मुखर्जी देश के सर्व्वोच पद पर आसीन थे. नजीब की मां का कहना है कि इस मामले में केंद्र से लेकर राज्य व प्रशासन सभी का रवयौ ढुलमुल ही रहा है.
इस मामलें की जांच दिल्ली हाई कोर्ट ने सीबीआई को सौंपी है. सीबीआई नजीब की जानकारी देने वालें को 10 लाख का इनाम भी घोषित भी कर चुकी है. लेकिन अब भी सीबीआई के हाथ खाली है.