जम्मू के कठुआ जिले में मुस्लिम समुदाय से बदला लेने के मकसद से 8 साल की मासूम असीफा के साथ उग्र हिंदुवादियों ने मंदिर में दरिंदगी कर उसको मौत के घाट उतार दिया. वहीँ दूसरी और रजित राम जैसे लोग भी है. जिसने आज भी देश की गंगा-जमुनी तहजीब को संभाले हुए रखा है.
केरल के कन्नूर के रहने वाले रजित राम ने अपनी नवजात बेटी का नाम असीफा रखा है. फेसबुक पर अपनी बेटी की तस्वीर शेयर करते हुए रजित राम ने ऐलान किया है कि उन्होंने अपनी बेटी का नाम गैंगरेप पीड़ित बच्ची के नाम पर रखा है.
फेसबुक पर उनकी पोस्ट वायरल हो चुकी है. उनकी पोस्ट को 15 हजार से भी ज्यादा लोग शेयर कर चुके हैं जबकि 22 हजार से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं. बता दें कि कठुआ गैंगरेप का ये मामला अंतराष्ट्रिय हो चूका है.
संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुटेरेस ने इस मामले को भयावह बताते हुए आरोपियों के लिए कड़ी सज़ा की मांग की है. इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुटेरेस ने इस मामले को भयावह बताते हुए उम्मीद जताई है कि आरोपितों को उचित सजा मिलनी चाहिए.