इलाहाबाद में बुधवार सुबह ताजिया जुलुस पर हाईटेंशन तार गिर जाने से 2 लोगों की मौत हो गई साथ ही 11 लोगों के घायल होने की खबर हैं.
प्राप्त जानकारी के अनुसार नैनी थाना औद्योगिक क्षेत्र में धवार सुबह जुलूस के साथ लोग ताजिया लेकर आ रहे थे. इसी दौरान बिजली का तार नीचे होने की वजह से ताजिया तार से टकरा गया. जिसकी वजह से मौजूद लोग करंट की चपेट में आ गए.
घायल लोगों को लोगों को एसआरएन में भर्ती कराया गया है. जहाँ उनका इलाज चल रहा हैं. स्थानीय लोगों ने घटना पर नाराजगी जताते हुए कहा कि हाईटेंशन तार के बारे में पहले भी कई बार शिकायत की गई है, लेकिन आज तक किसी भी आला अधिकारी ने इस पर ध्यान नहीं दिया.
इसके अलावा गोरखपुर के झगहा थाना क्षेत्र के भैरोपिपरा गांव से भी रात को ताजिया का जुलूस के दौरान हाईटेंशन तार से ताजिया में आग लग गई. इससे ताजिया समेत छह लोग झुल गए. जिसमे एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई हैं.