उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ के हरदुआगंज कस्बे में एक फौजी को बैंक जाकर नोट बदलवाना महंगा पड़ गया. फौजी का गुनाह इतना था कि उसने बैंक लाइन तोड़ दी थी. जिसके बाद पुलिस ने फौजी की साथ जंजीरों से बांध कर बुरी तरह से पीटाई की.
दरअसल फौजी महेश कुमार लखनऊ में तैनात है. उन्हें रविवार को कश्मीर पहुंचकर चार्ज लेना है. इसके लिए वह हरदुआगंज स्थित स्टेट बैंक में नोट बदलवाने के लिए पहुंचे थे. लेकिन बैंक के बाहर सुबह से लाइन लगी हुई थी. लेकिन बैंक के गार्ड ने उसे बिना लाइन के पैसा बदलवाने का भरोसा दिया था.
ऐसे में महेश कुमार लाइन तोड़कर बैंक में जाने लगे. फौजी बैंक गेट के अंदर पहुंचे थे कि एक सिपाही ने उन्हें थप्पड़ जड़ दिया. ऐसे में उन्होंने भी पुलिस वाले को भी थप्पड़ जड़ दिया. जिसके बाद पुलिस उन्हें हथकडी़ लगाकर थाने तक मारते हुए ले गई.
महेश कुमार को पकड़ने की खबर पाकर परिजन पहुंचे, तो उनकी भी थाने में पिटाई की गई. इस दौरान परिजनों को महेश कुमार से मिलने भी नहीं दिया गया. हालांकि, पुलिस का आरोप है कि फौजी ने पुलिस कर्मियों पर हाथ उठाया है.