दादरी कांड में पीड़ित परिवार पर गौहत्या के केस में पुलिस को जांच करने पर अब तक गौहत्या करने का कोई सबूत नहीं मिला. इस बात का खुलासा पुलिस ने मंगलवार को किया.
दादरी के क्षेत्राधिकारी अनुराग सिंह ने कहा, ‘‘मैं तबादले में था और आज मैंने आगरा में ज्वॉइन किया है. मैंने मीडिया को बताया था कि अभी तक अखलाक के भाई द्वारा गोकशी का कोई प्रामाणिक सबूत नहीं है, इसलिए हम अभी उन्हें गिरफ्तार नहीं कर सकते.
उन्होंने आगे कहा, ‘‘अंतिम क्षण तक जांच जारी रहेगी और जब हमें कोई सबूत मिलेगा तो हम आरोपियों को गिरफ्तार करेंगे. इस मामले में जांच चल रही है और हमने क्लोजर रिपोर्ट की कोई योजना नहीं बनाई है. अब एक नये अधिकारी मामले में फैसला करेंगे.’
दरअसल अदालत ने अखलाक के परिवार पर गौहत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू करने का आदेश दिया था. जिसके बाद पुलिस ने अपनी जांच शुरू की थी.