पिछले पांच सालों से नींद निकाल रही अखिलेश सरकार को चुनाव के नजदीक आते ही मदरसा शिक्षकों के वेतन बढ़ाने की याद आ गई.
प्रदेश के लिए कई योजनाओं को शुरू करने का ऐलान करते हुए कहा कि यूपी में तकरीबन 17 हजार मदरसा शिक्षको के वेतन को 8 हजार रुपए से बढ़ाकर 15 हजार रुपए कर दिया गया. वहीँ केबिनेट ने सशक्तिकरण योजना के प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है. साथ ही फिल्म और टेलीवीजिन के संस्थान की स्थापना को भी मंजूरी दे दी गई हैं.
इसके अलावा कैबिनेट ने अयोध्या में इंटरनेशल थीम पार्क और गरीबों को आवास दिए जाने का प्रस्ताव भी पास किया. जिसके तहत र्थिक रूप से कमज़ोर लोगों के आवास के लए आय सीमा 3 लाख व एलआईजी के लिए आय सीमा 6 लाख करने का निर्णय लिया गया.
वहीँ पर्यटन को और बढ़ावा देने के लिए छतर मंजिल, लाल बारादरी की जगहों को पर्यटन विभाग को सोंपने का फैसला लिया गया. बलिया में सुगर कॉपलेक्स, जेपी इंटरनेशनल सेंटर का बजट को बढ़ाकर 865 करोड़ रुपये कर दिया गया.