यूपी में जातीय संघर्ष के एक के बाद एक कई मामलें सामने आ रहे है. सहारनपुर में ठाकुरों और दलितों की बींच की हिंसा का मामला अभी ठंडा नहीं हुआ था कि मेरठ में ठाकुरों का दलितों से फिर टकराव देखा गया है. जिसमे दर्जन भर लोगों के घायल होने की खबर है.
जमीन को लेकर हुआ ये विवाद सरधना थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव में हुआ है. लाठी-डंडे चलने के साथ-साथ गोली भी चलने की खबर है. जिसमे एक महिला सहित करीब 10 लोग घायल हो गए. दरअसल बुधवार सुबह राजपूत पक्ष से बिजेन्द्र खेत में पानी चलाने गया था. आरोप है कि तभी दलित पक्ष के मोहर सिंह और उसके बेटे पवन ने उसकी पिटाई दी. जिसके बाद दोनों समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए.
इस दौरान राजपूत पक्ष की ओर से की गई फायरिंग में गोली लगने से दलित समाज के एक युवक सहित महिला और आधा दर्जन लोग घायल हो गए. दलित समाज की ओर राजपूत पक्ष के खिलाफ थाने में तहरीर दी गई है जिसके बाद से आरोपी पक्ष गांव से फरार है.