आप का ‘खूंटा गाड़’ अभियान, लावारिस गायों को भाजपा नेताओं के घर बांधा जाएगा

हरियाणा में आम आदमी पार्टी भाजपा की गाय राजनीती का जवाब गाय पर राजनीति करके ही देने का फैसला किया हैं.

जागरण की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में गायों की दुर्दशा को सबके सामने लाने के लिए  ‘सेल्फी विद लावारिस काउ’ अभियान के बाद अब  ‘खूंटा गाड़’ अभियान चलाने की घोषणा की हैं.

आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद के अनुसार अभियान के तहत पार्टी कार्यकर्ता लावारिस गायों को पकड़कर उन्हें हरियाणा के मंत्रियों और विधायकों के आवास के आगे खूंटा गाड़कर बांधेंगे। अभियान की शुरु आत रोहतक से की जाएगी.

जयहिंद ने कहा कि आज प्रदेश का कोई जिला ऐसा नहीं है जहां सड़कों पर घूम रही लावारिस गायों के कारण हादसे न हो रहे हों. भाजपा सरकार ने चुनाव से पहले सत्ता हथियाने के लिए गोचरांद भूमि आरक्षित करने, गो अभयारण बनाने, भूमिहीन किसानों को गाय देने, गोशालाओं में रहने वाली गायों का पालन पोषण करने और सड़कों पर घूमने वाली गायों को गोशालाओं में पहुंचाने की घोषणा की थी.

जयहिंद के अनुसार आरटीआइ के माध्यम से मिली जानकारी में भी यह साफ हो गया है कि हरियाणा सरकार की ओर से प्रदेश में एक गाय को चारे के लिए रोजाना केवल 20 पैसे ही दिए जा रहे हैं, जबकि मुख्यमंत्री के उडऩखटोले का किराया पांच करोड़ रुपये तक आ चुका है.

विज्ञापन