अलीगढ़. होली के त्योहार (Holi) के मद्देनजर प्रशासन ने अलीगढ़ की हलवाइयां मस्जिद को ढांक दिया है। ताकि होली के चलते मस्जिद पर कोई रंग ना फेंक दें।
अलीगढ़ के एसपी (सिटी) अभिषेक ने बताया कि थाना कोतवाली क्षेत्र के सब्जी मंडी चौराहे की मस्ज़िद हलवाईयान को एहतियातन ढका गया है। संवेदनशील एरिया होने के चलते जो भी संभ्रांत लोग हैं, उनसे बातचीत करके ऐसा किया जाता है। उन्होंने बताया कि यह संवेदनशील क्षेत्र है। इलाके में दोनों पक्षों के लोग इसमें सहयोग करते हैं, ताकि साम्प्रदायिक सौहार्द्र बना रहे।
Aligarh: Halwaiyan Masjid has been covered ahead of the #Holi festival. Abhishek, SP City Aligarh says, "the area is sensitive. This trend is followed so that communal harmony can be maintained in the area." (08.03) pic.twitter.com/MLINaVRRBc
— ANI UP (@ANINewsUP) March 8, 2020
गौरतलब है कि इस अतिसंवेदनशील चौराहे पर भारी तादाद में लोग होली खेलने आते हैं। इस बार नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन और हिंसा को ध्यान में रखते हुए कई कड़े कदम उठाए हैं। इसी सिलसिले में हलवाईयान को ढका गया है।
अलीगढ़ एसपी सिटी अभिषेक ने बताया कि होली पर शांति व्यवस्था कायम करने को 5000 नोटिस जारी किए गए हैं, जिसमें 1000 की संख्या में लोगों को पाबंद किया गया है। आरएएफ के साथ लोकल पुलिस लगातार पेट्रोलिंग कर रही है।
अलीगढ़ एसपी सिटी अभिषेक ने कहा कि ड्रोन कैमरे से छतो को चेक किया गया है कि उस पर कोई आपत्तिजनक वस्तु तो नहीं है। संवेदनशील इलाकों में आरएएफ पीएसी के साथ पुलिस भी तैनात की जाएगी।