लोकसभा चुनाव 2019 के चलते नेताओं के चुनाव अभियान पर चुनाव आयोग लगातार अपना डंडा चला रहा है। इसी क्रम में कार्रवाई करते हुए चुनाव आयोग ने गुजरात के बीजेपी अध्यक्ष जीतूभाई वघानी पर कार्रवाई की है।
दरअसल सूरत में 7 अप्रैल को अमरोली में अपने चुनाव अभियान के दौरान प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष जीतूभाई वघानी द्वारा आचार संहिता उल्लंघन के एक मामले में गुरुवार से 72 घंटे के लिए उनके चुनाव प्रचार पर रोक लगा दी है।
गुजरात में 23 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मतदान कराए गए। 72 घंटे तक वघानी देश के किसी हिस्से में कोई सभा, प्रदर्शन, रोड शो और साक्षात्कार नहीं दे सकेंगे। इसके साथ ही मीडिया (इलेक्ट्रानिक, प्रिंट, सोशल मीडिया) पर कुछ भी नहीं कहेंगे।
Election Commission bars Jitubhai Vaghani, Gujarat BJP President from election campaigning for 72 hours starting from 4 pm tomorrow, for violating Model Code of Conduct during his election campaign held at Amroli in Surat on 7th April. #LokSabhaElections2019 (file pic) pic.twitter.com/FOog68QRa6
— ANI (@ANI) May 1, 2019
इसके अलावा समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान पर चुनाव प्रचार के लिए एक बार फिर से रोक लगा दी गई है। चुनाव आयोग ने 48 घंटे के लिए आजम खान पर प्रचार के लिए रोक लगाई है। आजम खान पर लगी रोक बुधवार सुबह 6 बजे से लागू हो जाएगी।
चुनाव आयोग की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक ताजा मामले में आजम खान पहली मई सुबह 6 बजे से लेकर अगले 48 घंटे तक चुनाव प्रचार प्रक्रिया में भाग नहीं ले सकेंगे, आजम खान किसी जनसभा, रैली या रोड शो में हिस्सा नहीं ले पाएंगे और साथ में किसी तरह के मीडिया में भी बयान नहीं दे सकेंगे।