ऑपरेशन ब्‍लूस्टार की 34वीं बरसी, स्‍वर्ण मंदिर में लगे खालिस्‍तान के नारे

blue 1528259289

‘ऑपरेशन ब्लू स्टार’ की 34वीं बरसी के मौके पर ऑल इंडिया सिख छात्र संघ ने मंदिर परिसर मे प्रदर्शन किया। इस दौरान झड़प का माहौल देखने को भी मिला। परिसर में लोग तलवार लहराते और लाठियां भांजते नजर आए।

दरअसल, प्रदर्शन कर रहे लोगों ने यहां खालिस्तान के समर्थन में नारे लगाए। जिसके बाद शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (एसजीपीसी) के साथ संघर्ष हुआ। इस प्रदर्शन का एक वीडियो भी सामने आया है।

वीडियो में नजर आ रहा है कि हाथों में तख्तियां और भिंडारवाला की तस्वीरें लिये यह लोग खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं। इस दौरान एक शख्स घायल भी हो गया।झड़प के दौरान वहां पर मौजूद एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, ‘संघर्ष के दौरान एक पगड़ी जमीन पर फेंक दी गई।’

बताते चलें कि ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी को देखते हुए स्वर्ण मंदिर और आसपास के इलाकों में तीन हजार से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक अमृतसर हवाई अड्डे, रेलवे स्टेशन और बाईपास के साथ-साथ शहर में प्रवेश और निकास मार्गों पर भारी संख्या में पुलिस बल लगाए गए हैं।

विज्ञापन