कर्नाटक के विजयनगर में स्कूल के पास से 13 नरमुंड मिलने से हंगामा मच गया है. सभी नरमुंडों को पुलिस ने जब्त कर जांच के लिए भेज है.
मैसूर पुलिस के डीसीपी एन विष्णुर्धन नेउन्होंने बताया कि जांच की जा रही है और फरेंसिक विशेषज्ञ इनकी सच्चाई का पता लगाने में जुट गए हैं. उन्होंने बताया, 13 नरमुंडों में से 3 छोटे आकार के हैं.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ये नरमुंड योग नरसिम्हस्वामी मंदिर रोड पर पोदार इंटरनैशनल स्कूल के पास सड़क किनारे फेंके गए थे. राहगीरों को दिखने के बाद हंगामा मच गया. सूचना मिलने पर पुलिस डॉग स्क्वॉड और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट्स के साथ पहुंची और अपनी जांच शुरू की.
Karnataka: Mysore City Police found 13 human skulls in Vijayanagar. Skulls sent for examination, investigation underway. pic.twitter.com/VvKDNY9wSw
— ANI (@ANI) January 19, 2018
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मैसूर के दो मेडिकल कॉलेज मानव कंकाल को पढ़ाने के लिए इस्तेमाल करते हैं और वे नरमुंड मिलने के मामले में उन कॉलेजों से पूछताछ करेंगे.