ट्विटर इंडिया पर आज सुबह 12 बजे अचानक से एक हैशटैग #मोदी_की_बर्बादी ट्रेंड करने लगा. इस हैशटैग को अब तक 19,700 बार ट्वीट किया जा चुका है.
इस हैशटैग में शाहरुख के फैन्स पर चौतरफा हमला किया जा रहा है साथ ही मोदी सरकार की नीतियों पर भी कटाक्ष है.
Wht ppl trending #मोदी_की_बर्बादी hv in common?
Most Followers of @iamsrk ?Will Cry Intolerance? if Bhakts Respond pic.twitter.com/qS3ymgxooF
— Anirudh Singh Rathore (@Anirudh_SR) April 12, 2016
क्या है सबसे अजीब बात
इस हैशटैग के बारे में सबसे अजीब बात ये है कि हैशटैग के साथ किए जा रहे ट्वीट्स पर नजर डालें तो आपको शाहरुख खान और उनके फैन्स के खिलाफ गालियां देखने को मिलेंगी.
https://twitter.com/kruti101/status/719760939432701953
लेकिन, शाहरुख के ट्विटर प्रोफाइल पर नजर डालें तो अब तक शाहरुख ने इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. ऐसे में ये समझना मुश्किल है कि आखिर कैसे इस ट्रेंड की शुरुआत हुई.
Anupam Kher reaction after #मोदी_की_बर्बादी trending on no1. pic.twitter.com/bgAecHIgFj
— Chandini_Ch (@ChChandini5) April 12, 2016
कहीं फैन की मार्केटिंग तो नहीं
शाहरुख खान की अगली फिल्म फैन इस फ्राइडे को रिलीज हो रही है. और, इस हैशटैग के साथ आने वाले ट्वीट में इस फिल्म को बॉयकॉट किए जाने का भी जिक्र देखने को मिल रहा है.
ऐसे में ये बात सोचने वाली है कि कहीं ये फैन फिल्म की मार्केटिंग का नुस्खा तो नहीं है. लेकिन ये फिलहाल तो ट्विटरबाजी का ही एक और नमूना लग रहा है. (thequint.com)