पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की नेता महबूबा मुफ़्ती जम्मू-कश्मीर की पहली महिला मुख्यमंत्री बनने जा रही हैं. कल उन्हें अपनी पार्टी की तरफ से विधायक दल का नेता चुना गया है और कल ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी. महबूबा राज्य में भाजपा-पीडीपी गठबंधन वाली सरकार का नेतृत्व करेंगी. कश्मीर में ढाई महीने से चल रही राजनीतिक खींचतान पर सोशल मीडिया लगातार अपनी प्रतिक्रियाएं देता रहा है. सोशल मीडिया ने आज इस खबर पर चुटकी लेते हुए कहा कि महबूबा मुफ़्ती का जम्मू-कश्मीर की पहली महिला मुख्यमंत्री बनने से कहीं ज्यादा ऐतिहासिक बात ये है कि राज्य को कम से कम मुख्यमंत्री तो मिल गया. लोगों ने भाजपा-पीडीपी के गठजोड़ पर तंज करते हुए नई सरकार को गोडसे और अफजल भक्तों की साझी सरकार बताया.
कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ट्विटर पर फॉलो किया है. सोशल मीडिया पर यह खबर कल से ही चर्चा में है. कुछ लोग इसे राजनीतिक समीकरण बदलने की संभावना के रूप में देख रहे हैं. सोशल मीडिया पर आज हैशटैग ‘मोदी फॉलोज केजरीवाल’ ट्रेंडिंग लिस्ट में भी रहा.
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह असम की चुनावी यात्रा पर हैं. आज असम विधानसभा चुनाव के लिए शिवसागर और सोनारी विधानसभा क्षेत्र में दो सभाओं को संबोधित करते हुए भाजपा अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि असम की तरुण गोगोई सरकार देश की सबसे भ्रष्ट सरकार है. सोशल मीडिया पर आज हैशटैग ‘चाणक्य इन असम’ और ‘बीजेपी नॉट फॉर असम’ ट्रेंडिंग लिस्ट का हिस्सा बने.
मोहम्मद मुश्ताक पटेल | fb/mushtaq.patel.315
महबूबा मुफ़्ती का राष्ट्रवादी सर्टिफिकेट रद्द होते होते रह गया.
भारत माता की जय | @shaktideena
महबूबा मुफ़्ती तो टूजी से भी स्लो हैं, … ढाई महीने लगा दिए मुख्यमंत्री बनने के लिए. #पीडीपी #महबूबा मुफ़्ती
कांग्रेस को शक है कि उत्तराखंड के राजनीतिक घटनाक्रम में बाबा रामदेव का हाथ है.
Cong suspects Baba Ramdev's hand in Uttarakhand! @mail_today cartoon #Uttarakhand #BabaRamdev pic.twitter.com/SjPlUUhLpa
— Satish Acharya (@satishacharya) March 24, 2016
रश्मि गांधी | @gandhirashmi81
फिल्मों की जानकारी बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने दिल्ली के मशहूर फ़िल्म आलोचक अरविंद केजरीवाल जी को ट्विटर पर फॉलो किया है.
स्वाति झा | @swati.jha.37853734
अब से सहिष्णुता शब्द के लिए भाजपा-पीडीपी गठबंधन शब्द का इस्तेमाल किया जाएगा.
अरविंद केजरीवाल पहले नेता हैं जिन्हें नरेंद्र मोदी द्वारा फोलो किए जाने पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है. बधाई सर जी. # मोदी फॉलोज केजरीवाल
बीजेपी की जीत असम में वैसे ही घुसपैठ ख़तम कर देगी, जैसे केंद्र में जीतने के बाद काला धन वापस आ गया. #चाणक्य इन असम #बीजेपी नॉट फॉर असम
कश्मीर बैकग्राउंड पर राजश्री बड़जात्या की एक और पकाऊ फ़िल्म हो सकती है – हम फिर साथ साथ हैं.