नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या ने टीपू सुल्तान को लेकर बड़ा बयान दिया है।
मौर्या ने कहा है कि जिन लोगों ने हमारे देश का निर्माण करने में योगदान दिया था और हमें अंग्रेजों से स्वतंत्रता दिलाने करने में मदद की उनको सम्मान दिया जानी चाहिए। स्वामी प्रसाद मौर्या ने कहा, ‘टीपू सुल्तान ने ब्रिटिश ताकतों के खिलाफ लड़ने में भी योगदान दिया था। इसलिए, मेरा मानना है कि जिन लोगों ने हमारे देश का निर्माण करने में योगदान दिया था और हमें अंग्रेजों से आजादी दिलाने में मदद की उनका सम्मान किया जाना चाहिए।’
यूपी में पिछले विधानसभा चुनावों में स्वामी प्रसाद मौर्य बीएसपी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे। अब वह बीजेपी सरकार में मंत्री हैं। वह समय समय पर पार्टी लाइन से अलग बयान देते रहते हैं।
Tipu Sultan had also contributed to fight against the British forces. So, I believe that the people who had contributed to build our nation and helped us seek freedom from British should be respected: Swami Prasad Maurya,UP Minister pic.twitter.com/DznUHuE052
— ANI UP (@ANINewsUP) November 10, 2018
उनका बयान ऐसे समय में आया है जब कर्नाटक सरकार ने शनिवार को सूबे में टीपू सुल्तान जयंती मनाने का फैसला किया था। इसके विरोध में बीजेपी और श्रीराम सेना सड़कों पर उतर आईं। इन सब विवादों के बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री एच. डी. कुमारस्वामी ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए कार्यक्रम से किनारा कर लिया। बीजेपी ने मैसूर के शासक रहे टीपू को अत्याचारी करार दिया है।
केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े ने कहा कि एक अत्याचारी के जन्मदिन को मनाए जाने की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि टीपू सुल्तान हिंदू विरोधी थे। बीजेपी प्रवक्ता एस प्रकाश ने कहा कि जब पिछली कांग्रेस सरकार ने टीपू जयंती मनाने का फैसला किया था, उस समय उनका काफी विरोध हुआ था।