वसुंधरा राजे की भविष्यवाणी : अगला लोकसभा चुनाव जीत सत्ता में वापसी करेगी बीजेपी

राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने रविवार को भीलवाड़ा में आयोजित भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक में अगले लोकसभा चुनाव के परिणामों को लेकर भविष्यवाणी करते हुए कहा कि 019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को दोबारा बहुमत हासिल होगा और वह फिर से सत्ता में वापसी करेंगी.

वसुंधरा राजे ने दावा करते हुए कहा कि राजस्थान में 2018 के विधानसभा चुनाव तथा 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को बहुमत मिलेगा और देश और प्रदेश में फिर से भाजपा की सरकार बनेगी. इसके लिए हमारे समर्पित कार्यकर्ताओं ने अभी से कमर कस ली है.

मुख्यमंत्री ने बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों को निर्देश दिए कि भाजपा कार्यकर्ताओं का ही संगठन है. इसलिए आप कार्यकर्ताओं को महत्व दें.  उनकी राय, उनके सुझाव और उनकी सलाह से काम करें.

विज्ञापन