जिसके पास कालाधन है वो लाइन में नहीं बल्कि जिनके पास कालाधन नहीं वो लाइनों में: केजरीवाल

Arvind Kejriwal addresses the  press

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नोट बंदी को लेकर केंद्र सरकार द्वारा लिए गये फैसले की एक बार फिर से आलोचना करते हुए कहा कि नोटबंदी से कोई करप्शन नहीं ख़त्म होने वाला, ये धोखा है.

एक निजी समाचार चैनल से बातचीत में उन्होंने कहा,  जिसके पास कालाधन है वो लाइन में नहीं लगा, बल्कि जिनके पास कालाधन नहीं है वो लाइनों में लगे हैं. उन्होंने कालाधन रखने वालो को दो हिस्सों में बाटते हुए कहा कि कालाधन वाले भी दो तरह के लोग हैं, पहला बीजेपी वाले, दूसरा नॉन बीजेपी वाले. बीजेपी वालों को पहले ही बता दिया गया था. कुछ ने स्विस बैंकों, सोना, प्रॉपर्टी में अपना कालाधन लगा दिया.

उन्होंने कहा, नॉन बीजेपी काला धन वालों को सरकार ने कह दिया कि 2.5 लाख से ज़्यादा मत जमा कराना. घर बैठो हमारे दलाल आ रहे हैं.’

उन्होंने कहा, कालेधन का एक भी पैसा देश के विकास में नहीं आ रहा है. हमारी जितनी क्षमता है हम उस हिसाब से इसका विरोध कर रहे हैं.

विज्ञापन