श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सोमवार को पीडीपी अध्यक्षा महबूबा मुफ्ती पर निशाना साधा। उमर ने कहा कि अगर पद संभालने के बाद महबूबा इतनी अनिर्णय की स्थिति में बनी रहती हैं तो अल्लाह मदद करे।
God help J&K if Mehbooba as CM is going to be as indecisive as she has been as Party President over the last 2 1/2 months.
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) March 21, 2016
उमर ने ट्वीट किया, ‘अगर महबूबा मुख्यमंत्री बनने के बाद भी इतनी ही अनिर्णय की स्थिति में रहने वाली हैं जितनी वह पिछले ढाई महीने में पार्टी अध्यक्ष के तौर पर रहीं हैं तो अल्लाह मदद करे।’ महबूबा के पिता और तत्कालीन मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद के सात जनवरी को निधन के बाद उन्हें राज्य की पहली महिला मुख्यमंत्री बनना था लेकिन ढाई महीने गुजरने के बाद भी पीडीपी और भाजपा सरकार बनाने में विफल रहे हैं जबकि आज भी दोनों दल कहते हैं कि उनका गठजोड़ बना हुआ है।