पश्चिम बंगाल: ममता का जादू बरकरार, पंचायत चुनाव में TMC रही नंबर वन

mamata banerjee pti

पश्चिम बंगाल में सोमवार को हुए पंचायत चुनावों में एक ममता बनर्जी का जादू बरक़रार रहा. सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस भारी जीत दर्ज कर पहले स्थान पर रही है. इस चुनाव की खास बात यह है कि राज्य में अपने पैर जमाने की कोशिश कर रही भाजपा ने वाम मोर्चे को पछाड़कर दूसरे नंबर की पार्टी बन गई है.

अब तक घोषित ग्राम पंचायत की 19,933 (कुल सीटें-31,827) में से तृणमूल ने 14,442 सीटें जीत ली हैं. भाजपा 3075 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर है. वाम मोर्चे को 867 और कांग्रेस को 512  सीटें मिली हैं.

इसी तरह पंचायत समिति की घोषित 2,560 (कुल 6,157) में से तृणमूल को 2406, भाजपा को 48, वाम दलों को 60 और कांग्रेस को 23 सीटें मिली हैं. 23 सीटों पर निर्दलीय विजयी रहे हैं.

जिला परिषद की 387 (कुल 621) में से तृणमूल ने 360 सीटें जीत ली हैं। भाजपा को 23 और कांग्रेस व वाम मोर्चे को दो-दो सीटें मिली हैं. बता दें कि राज्य के 19 जिलों में 572 बूथों पर बुधवार (16 मई, 2018) को फिर से मतदान हुआ था.

तृणमूल कांग्रेस के उत्तर 24-परगना जिला अध्यक्ष और राज्य के खाद्य व नागरिक आपूर्ति मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस की आंधी में विपक्ष का सफाया हो गया है. लोगों ने भारी तादाद में सत्ताधारी पार्टी के पक्ष में मतदान किया है.

विज्ञापन