नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कर्नाटक में शनिवार को दावा किया कि पिछले 5 वर्षों में तीन बार अपनी सीमा के बाहर जाकर सफलतापूर्वक एयर स्ट्राइक किया गया। उन्होंने कहा कि दो की जानकारी आपको दूंगा, तीसरी की नहीं दूंगा।
राजनाथ सिंह ने कहा, “सारे भेदभाव भुलाकर आतंकवाद के खिलाफ एक साथ खड़ा होना चाहिए। पिछले पांच वर्षों में तीन बार अपनी सीमा के बाहर जाकर हमलोगों ने एयर स्ट्राइक कर कामयाबी हासिल की। दो को तो मैं बताउंगा, लेकिन एक को नहीं बताउंगा। दो की जानकारी आपलोगों को दूंगा, तीसरे की नहीं।”
“एक बार आपने देखा कि उरी में रात को सोये हमारे 17 सेना के जवानों के उपर कायराना तरीके से हमला कर उनकी जान ले ली। उसके बाद सेना ने बड़ा फैसला लिया और जो हुआ, उसकी आपको अच्छी तरह से जानकारी है। दूसरी एयर स्ट्राइक पुलवामा की घटना के बाद हुई। तीसरी की जानकारी नहीं दूंगा। अब यह भारत कमजोर भारत नहीं रहा है। मजबूत भारत हो गया है।”
इससे पहले शुक्रवार को गृह मंत्री ने कहा था कि योद्धा मारे गए लोगों की गिनती नहीं करता है। उन्होंने कहा, ‘हमारी वायु सेना के जवान लड़ाकू विमान लेकर एक मिशन के तहत पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों का सफाया करने गए थे, कोई फूल बरसाने और सैर-सपाटा करने नहीं गए थे।’
उन्होंने कहा कि यदि पाकिस्तान की धरती पर आतंकवाद के ठिकाने चलते रहेंगे तो पाकिस्तान को उसकी सबसे बड़ी कीमत चुकानी पडेगी और इस बात का एहसास हमारी सेना ने जवानों ने पाकिस्तान को करा दिया है।