नई दिल्ली | राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाब नबी आजाद ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. नोटबंदी पर संसद में हो रही चर्चा के दौरान गुलाब नबी ने कहा की तुम्हारी नीतियों की वजह से जीतने लोग मरे है, इतने तो उरी हमले में जवान भी शहीद नही हुए थे. इन मौतों का जिम्मेदार कौन है. गुलाब नबी के इस ब्यान पर सत्ता पक्ष की तरफ से खूब हंगामा किया गया.
इससे पहले गुलाब नबी आजाद ने बहस में हिस्सा लेते हुए कहा की सरकार की गलत नीतियों की वजह से गरीब, छोटे व्यापारी, किसान, मजदूर सभी लोग परेशान है. सरकार का बड़े नोट बंद करने का फैसला गलत है. हमने सर्जिकल स्ट्राइक का भी स्वागत किया था. लेकिन अब सरकार की नीतियों की वजह से लोग मौत के घाट उतर रहे है. जितने लोग लाइन में खड़े होकर मर रहे है इतने लोग उरी हमले में भी नही मरे थे.
गुलाब नबी के इस ब्यान पर बीजेपी सांसदों ने खूब हंगामा किया. बीजेपी सांसदों ने गुलाब नबी के खिलाफ नारे लगाने शुरू कर दिए. वही वैंकया नायडू ने गुलाब नबी के बयान को असंवेदनशील बताते हुए कहा की नोटबंदी से हुई मौतों को उरी हमले से जोड़ना गलत है. गुलाब नबी को इस बयान पर सफाई देनी चाहिए और माफ़ी मांगी चाहिए.
संसद में बीजेपी सांसदों के बवाल पर बोलते हुए गुलाब नबी ने कहा की अगर हम सरकार की नीतियों के खिलाफ आवाज उठाते है तो हमें राष्ट्रद्रोही घोषित कर दिया जाता है. हमने पाकिस्तान की गोलिया खाई है तुम्हे तो कभी चूहे ने भी नही काटा. हमने पाकिस्तान के लोगो की शक्ल भी नही देखी और तुम वहां शादियों में जाते हो, उनकी दावत खाते हो. तुम नवाज शरीफ से दोस्ती करते हो. इसी बीच विपक्ष लगातार बिरयानी खाना बंद करो के नारे लगाते रहे.