वसीम रिजवी सबसे बड़ा जोकर, बेच चूका आरएसएस को अपना जमीर: ओवैसी

उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी के मदरसों को आतंक से जोड़ने पर आल इण्डिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी भड़क उठे है. उन्होंने रिजवी को जोकर करार देते हुए कहा कि वह आरएसएस को अपना जमीर बेच चूका है.

ओवैसी ने कहा कि वसीम रिजवी एक मौका परस्त शख्स है और उसने अपने जमीर को आरएसएस के हाथों बेच दिया है. उन्होंने आगे कहा कि मै उसे चैलेंज करता हूं. अगर उसके पास एक भी सबूत है कि मदरसों में कट्टरपंथ की शिक्षा दी जाती है तो  गृहमंत्री के सामने पेश करे.

ध्यान रहे रिजवी ने मदरसों को बंद करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है. जिसमे कहा कि मदरसों से आतंकवादी बन कर निकल रहे है.

वसीम रिजवी ने पत्र में लिखा कि कितने मदरसों ने डॉक्टर, इंजिनियर और आईएएस अफसर बना रहे हैं. लेकिन कुछ मदरसे ऐसे हैं बच्चों को मुख्यधारा से भ्रष्ट कर के आतंकवादी जरुर बना रहे हैं.

विज्ञापन