मुजफ्फरनगर। बीजेपी की परिवर्तन यात्रा का नेतृत्व कर रहे केन्द्रीय मंत्री संजीव बालियान ने जनता से वादा करते हुए कहा कि हमें वोट दिजिए, अगर हम सरकार में आए तो आजम खान को जेल में डलवा देंगे और उसे यूपी की हर जेल में घुमाएंगे.
उन्होंने कहा कि ‘इस इलाके के सैकड़ों हिंदू युवाओं को 2013 के दंगों के चक्कर में जेल में डाल दिया गया. अगर उनको गलत ढंग से फंसाया न गया होता तो वे अब तक आर्मी जॉइन कर चुके होते। युवा एसपी को सजा देंगे. गौरतलब है कि संजीव बालियान और सुरेश राणा का नाम भी 2013 के मुजफ्फरनगर दंगों में आ चुका है.
इसके अलावा नोटबंदी को लेकर बालियान ने कहा, ‘विधानसभा चुनावों के टिकट से मायावती ने 1500 करोड़ जमा किए थे जो रद्दी बन गए. करप्ट पार्टियों और नेताओं को हार्टअटैक आ रहा है.’
इस दौरान केन्द्रीय मंत्री संजीव बालियान के साथ स्थानीय विधायक सुरेश राणा और राज्यमंत्री जितेन्द्र सिंह भी रैली में मौजूद थे. राणा का नाम भी 2013 के मुजफ्फरनगर दंगों में आ चुका है.