कश्मीर हिंसा: उमर अब्दुल्ला ने मुफ़्ती सरकार को बताया बेशर्म

श्रीनगर में शहीद दिवस के मौके पर 1931 के शहीद जवानों को अपनी श्रद्धांजलि देने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने राज्य में भड़की हिंसा को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि जब मैं यहां आया तो यह देख चकित हो गया कि मुख्यमंत्री को दिखाने के लिए कि स्थिति सामान्य है, नागरिकों को पुलिस की गाड़ियों में भर कर यहां लाया गया.

उन्होंने राज्य के हालात को शर्मनाक करार देते हुए आगे कहा  ‘इन हालात में भी अगर इन लोगों को ड्रामा करने की जरूरत रही और ये कुछ सीख न पाए और मजबूरन सामान्य परिस्थितियां दिखाने के लिए नागरिकों को यहां लाया गया है. इस हुकूमत से हालात कैसे दुरुस्त हो पाएंगे.‘

पीएम मोदी को भी आड़े हाथ लेते हुए उमर ने कहा कि मोदी जी कृपया कश्मीर में आइए और ट्रॉमा स्पेशलिस्ट्स भेजि‍ए. केरल में लगी आग के बाद आपने खुद डॉक्टरों की टीम को लेकर वहां का दौरा किया था और वहां जो आग की चपेट आकर घायल हो गए थे उनका आपने इलाज करवाया था अब ऐसी ही टीम लेकर आप यहां भी आइए क्योंकि यहां भी प्रदर्शन कर रहे लोगों को चोटें आई हैं और वे गंभीर रुप से घायल हो गए हैं. धन्यवाद जनाब….

विज्ञापन