अमेरिकी दौरे के दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की सड़कों को अमेरिका की सड़कों से बेहतर बताया.
पंडित दीनदयाल उपाध्याय फोरम के शुभारंभ के अवसर पर उन्होंने कहा कि जब मैं वॉशिंगटन एयरपोर्ट पर उतरा और सड़क मार्ग से सफर किया, तो महसूस हुआ कि मध्य प्रदेश की सड़कें अमेरिका से बेहतर हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि किसी राज्य को बेहतर बनाने के लिए सड़कों को बेहतर बनाना जरूरी है. शिवराज सिंह ने कहा कि उनकी सरकार ने मध्य प्रदेश में पौने दो लाख किलोमीटर तक सड़कें बनाई है और गांवों को शहरों से जोड़ा है.
इस बयान के बाद कांगेस नेताओं ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को घेरना शुरू कर दिया है. कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष अरुण यादव ने ट्वीट कर कहा, “शिवराज चश्मा यहीं भूल गए या जुमलों की खुमारी उतरी नहीं? ‘विकास’ के बाद अब ‘मामा’ भी पागल हो रहे हैं.”
वाशिंगटन से ज़्यादा अच्छी सड़कें मप्र में-शिवराज
चश्मा यहीं भूल गए या जुमलों की ख़ुमारी उतरी नही?
"विकास" के बाद अब "मामा" भी पागल हो रहे है— Arun Yadav (@MPArunYadav) October 25, 2017
उन्होंने शिवराज के गृह विधानसभा बुधनी की पानी से भरी सड़कों का एक वीडियो भी साझा किया. साथ ही एक अन्य बाढ़ग्रस्त सड़क की तस्वीर भी साझा की, जिसमें मुख्यमंत्री चौहान को दो पुलिसकर्मी उठाए हुए हैं. उन्होंने लिखा, “मामा, सरकार सड़क पर उतरेगी तभी तो जान पाएगी मध्य प्रदेश की सड़कें बेहतर हैं या वॉशिंगटन की. (वैसे ऐसी सड़क तो पूरे अमेरिका में नहीं होगी).”
अमेरिका की इस सड़क को देखकर ही शिवराजसिंह ने यह कहा कि अमेरिका से अच्छी म.प्र. की सड़कें है! ? @MPArunYadav @ChouhanShivraj @digvijaya_28 pic.twitter.com/Y5pXfGddij
— Balram yadav (@Balramy9) October 25, 2017
वाशिंगटन से ज़्यादा अच्छी सड़कें मप्र में-शिवराज
चश्मा यहीं भूल गए या जुमलों की ख़ुमारी उतरी नही?
"विकास" के बाद अब "मामा" भी पागल हो रहे है— Arun Yadav (@MPArunYadav) October 25, 2017