केंद्र सरकार को देश के प्रमुख न्यूज़ चैनल NDTV INDIA पर एक दिन का बैन लगाये जाने को लेकर देश भर में विरोध का सामना करना पढ़ रहा हैं. इसी बीच केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मत्री वेंकैया नायडू ने एनडीटीवी इंडिया पर एक दिन के बैन को सही ठहराते हुए इस फैसले की आलोचना को राजनीति से प्रेरित बताया हैं.
उन्होंने कहा, ‘पठानकोट हमले के दौरान लाइव कवरेज में नियमों के उल्लंघन को लेकर एनडीटीवी इंडिया के खिलाफ प्रस्तावित कार्रवाई की जो आलोचना हो रही है, वह आधी-अधूरी सूचना और राजनीति से प्रेरित है.’
नायडू ने कहा कि “देरी से हो रही आलोचना” स्पष्ट रूप से विवाद पैदा करने के लिए “अधूरी सूचना और राजनीति से प्रेरित” है. उन्होंने कहा, ‘देश को जानना चाहिए कि यूपीए सरकार ने 2005-14 के बीच कई टीवी चैनलों को बंद करने के निर्देश दिए थे.
इस मामले को लेकर एनडीटीवी ने अपने बयान में कहा, “यह बेहद आश्चर्य की बात है कि एनडीटीवी को इस तरह एक मामले में अलग किया गया. तब जबकि सभी समाचार चैनलों और अखबारों की कवरेज एक जैसी ही थी. वास्तविकता में एनडीटीवी की कवरेज विशेष रूप से संतुलित थी.