राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने नोटबंदी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर आलोचना करते हुए कहा कि उरी हमले में भारत के इतने जवान शहीद नहीं हुए जितने बीजेपी सरकार की गलत नीतियों में मौत के घाट चढ़ गए.
आजाद ने कहा कि हम सर्जिकल स्ट्राइक का स्वागत करते हैं लेकिन बडे नोटों को बंद करने का फैसला सही नहीं था. छोटे-छोटे दुकानदार और गरीब लोग परेशान हो रहे हैं. सरकार की गलत पॉलिसी की वजह से लोग मर रहे हैं. जो भी सरकार और उसकी नीतियों पर सवाल उठाते हैं, वो उन्हें एंटी नेशनल ठहरा देते हैं.
उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान की फायरिंग से हम मरते आए हैं, आपको तो चूहों ने भी नहीं काटा. आप तो वहां शादियों में जाते हैं. हमने तो वहां के लोगों की शक्लें नहीं देखी हें. आप उनकी दावतें खाते हो,आप नवाज शरीफ से दोस्ती करते हो.
गौरतलब रहें कि 18 सितंबर को कश्मीर के उरी सेक्टर में आतंकियों ने एक सेना कैम्प पर हमला कर दिया था. इसमें भारतीय सेना के कुल 20 जवान शहीद हो गए थे.