भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद विनय कटियार को उत्तरप्रदेश में विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही राम मंदिर याद आ गया. गुरुवार को परिवर्तन यात्रा में कटियार ने कहा कि राम जन्मभूमि पर राम का मंदिर बनकर रहेगा. इस पर कोई समझौता नहीं होगा.
देश की जनता को राम राज्य के सपने दिखाते हुए उन्होने कहा कि देश में रामराज्य स्थापित होगा. साथ ही समान नागरिक आचार संहिता को लेकर उन्होंने कहा कि ऐसा काम करने की जरूरत है, जिससे देश में ये लागू हो जाये. इसी के साथ उन्होंने कहा कि भाषा के नाम पर विभाजन नहीं होगा. चाहे वह उर्दू हो या हिन्दी.
इसी के साथ उन्होंने समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश में जनता का उत्पीड़न हो रहा है. उससे राहत मिलनी चाहिए. कल्याण सिंह सरकार ने प्रदेश में सबको न्याय व सब जगह विकास की गंगा बहाई थी. जब भाजपा का शासन चल रहा था तब विकास का काम तेजी से हो रहा था.
गौरतलब रहें कि भाजपा अध्यक्ष पहले ही कह चुके हैं कि यूपी चुनाव में राम मंदिर कोई मुद्दा नहीं होगा. भाजपा सिर्फ विकास के मुद्दें पर ही लड़ेगी.