केन्द्रीय मंत्री एम वेंकैया नायडू ने कैराना से हिन्दुओं के कथित पलायन को उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में मुख्य मुद्दा बनाने से इंकार करते हुए कहा कि पार्टी 2017 में होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव को विकास के मुद्दे पर लड़ेगी.
उन्होंने कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश चुनाव में कैराना से पलायन मुख्य मुद्दा नहीं होगा। यह कानून और व्यवस्था से जुड़ी हुई समस्या है। पार्टी विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ेगी।’’
केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री ने समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी पर जाति की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि राज्यसभा चुनावों में केवल भाजपा ने मुस्लिमों (मुख्तार अब्बास नकवी और एमजे अकबर) को नामांकित किया था.
उन्होंने कहा, ‘‘किसी राजनीतिक दल ने राज्यसभा की 57 सीटों में से एक भी सीट किसी मुस्लिम को नहीं दी.’
विज्ञापन