पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने बुधवार को पेश किए गए आम बजट को ‘आधारहीन’ और ‘ऐक्शनलेस’ बताया है. ममता बनर्जी ने दावा किया कि इसमें कोई रोडमैप नहीं है और यह केवल आंकड़ों और खोखले शब्दों की बाजीगरी है.
उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से देश के लिए या भविष्य के लिए कोई रोडमैप नहीं रखा गया है और यह सरकार अपनी पूरी विश्वसनीयता खो चुकी है. उन्होंने कहा, करदाताओं के लिए धन निकासी पर पाबंदी अब भी लागू हैं. तत्काल सारी पाबंदियां हटाई जाएं और नोटबंदी के आंकड़े कहां हैं?
A controversial #Budget2017 which is clueless, useless, baseless, missionless and actionless. Heartless 1/4
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) February 1, 2017
पश्चिम बंगाल की सीएम ने कहा, ‘टैक्स पेयर्स के पैसे निकालने पर अभी भी रोक लगी हुई है. तत्काल सभी रोक हटाने की जरूरत है. नोटबंदी के बाद कितने पैसे आए इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है.’
ममता बनर्जी ने कहा, ‘टैक्स चुकाने वालों पर निकासी के लिए अभी भी पाबंदियां हैं. सभी पाबंदियों को तुरंत हटाया जाना चाहिए. नोटबंदी के आंकड़ें कहां हैं? आंकड़ों के साथ खेला गया है और खोखली बातें कही गई हैं, जिनका कोई मतलब नहीं हैं.’