केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी का वीडियो वायरल – ‘सरेआम अधिकारी को दी गालियां’

menka

menka

केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी के एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. जिसमे वे सरेआम एक सरकारी अधिकारी को उल्टा-सीधा बोल रही है. साथ ही उन्होंने अपशब्दों के इस्तेमाल से भी गुरेज नहीं किया.

दरअसल, शुक्रवार को मेनका गांधी पीलीभीत लोकसभा क्षेत्र में बरेली के बहेड़ी विधानसभा पहुंची थीं और वहां उन्होंने जनता दरबार लगाया था. इस दौरान कोटा सिस्टम में भष्टाचार का मामला उठा. जिस पर मेनका गांधी भड़क उठी.

वीडियो में में मेनका गांधी अधिकारी पर भड़कते हुए बोल रही हैं, ‘शर्म आनी चाहिए तुमको, क्या इज्जत है तुम्हारी, आदमी इज्जत पर जीता है, खाने पर नहीं.’ वीडियो में साफ़ सुनाई दे रहा है कि उन्होंने अधिकारी को हरामजादा तक कह डाला.

इसके बाद मेनका ने उन्हें अपशब्द बोलते हुए कहा, ‘उसके ऊपर से लोगों का खाते हो, क्या इज्जत है तुम्हारी. सब लोग तुम्हें यहां गंदा-गंदा बोल रहे हैं. अच्छा लगता है तुम्हें?’ इसके बाद मेनका के अपशब्द बोलने पर अधिकारी ने असहमति जताते हुए कहा, ‘मैम आप ऐसा न बोलें.’ और अपनी सफाई देने लगे.

इसके अलावा मेनका ने इंस्पेक्टर के ऊपर आय से अधिक संपत्ति होने का भी आरोप लगाया और कहा कि वह इस मामले की जांच करवाएंगी.

विज्ञापन