कोरोना वायरस संक्रमण के इलाज को लेकर फिलहाल मलेरिया की दवा Hydroxychloroquine को बड़ी कारगर माना जा रहा है। हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस दवा के निर्यात पर प्रतिबंध को हटाने और दवा भेजे जाने को लेकर भारत को धमकी दी थी। जिसके बाद इस दवा के निर्यात पर से प्रतिबंध हटा लिया गया है।
We will beat this virus together. pic.twitter.com/guj8C1FCwf
— The White House (@WhiteHouse) April 6, 2020
दवा उद्योग के संगठन आईपीए ने यह बात कही।इंडियन फार्मास्युटिकल्स अलायंस (आईपीए) के महासचिव सुदर्शन जैन ने कहा, ‘‘अमेरिका को हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वाइन का निर्यात अगले हफ्ते से शुरू हो सकता है। भारतीय दवा कंपनियां घरेलू जरूरतों और निर्यात बाजार की प्रतिबद्धताओं- दोनों को पूरा करने के लिए तैयार हैं।’
US procured hydrozichloroqine from india, it's raw material comes from China & invented in West & manufactured in India.Indianness&pride is in urine.Patanjali sells gomutra as panacea.Why US dint import urine? Despite144 was imosed in delhi,gomutra party was held to fight corona
— Dr. Udit Raj (@Dr_Uditraj) April 12, 2020
इस मामले में अब कांग्रेस नेता डॉक्टर उदित राज ने तंज़ कसा है। कांग्रेस नेता ने शनिवार (11 अप्रैल, 2020) को ट्वीट कर कहा, ‘अमेरिका ने गलती की क्या?’ ट्वीट के एक साथ इमेज भी शेयर की गई, जिसमें लिखा था, ‘अमेरिका ने हाइड्रोक्लोरोक्विन (hydroxychloroquine) ही क्यों मंगवाई। पतंजलि का गौमूत्र भी तो मंगवा सकता था।’
बता दें कि अखिल भारतीय हिंदू महासभा (Akhil Bhartiya Hindu Mahasabha) ने दावा किया कि गोमूत्र पीने से कोरोना वायरस के संक्रमण से बचा जा सकता है। हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चक्रपाणी महाराज ने केंद्र सरकार से मांग की है कि जो भी विदेशी नागरिक भारत आता है, उसे पहले एयरपोर्ट पर गोमूत्र पिलाने के साथ गोबर में स्नान कराया जाए, उसके बाद ही उसे देश में घूमने की इजाजत दी जाए।
Achche din ?? https://t.co/iUZLEwsOW4
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) March 14, 2020
इतना ही नहीं हिंदू महासभा (Hindu Mahasabha) के लोग कह रहे हैं, “हम अपनी सरकार से मांग करते हैं कि एयरपोर्ट पर शराब बैंन करिये और उसकी जगह गोमूत्र रखवाएं और गोबर लगवाएं। ट्रंप को भी गोमूत्र भेज रहे हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जी (Donald Trump) को भिजवाया जाएगा, प्रधानमंत्री जी के पास जा रहे हैं, प्रधानमंत्री जी तो स्वंय पीते हैं।”