नई दिल्ली: देश की अर्थव्यवस्था की खराब हालात को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक्सरसाइज से जुड़ा वीडियो पोस्ट करते हुए उन पर तंज कसा है।
पीएम मोदी के इस वीडियो के साथ राहुल गांधी ने ट्विटर पर लिखा, ‘डियर पीएम, कृपया अपने जादुई व्यायाम दिनचर्या को और आजमाए। आपको क्या पता, शायद इससे अर्थव्यवस्था चलने लगे।’ राहुल गांधी ने अपने इस ट्वीट में हैश टैग मोदीनिक्स भी लिखा।
Dear PM,
Please try your magical exercise routine a few more times. You never know, it might just start the economy. #Modinomics pic.twitter.com/T9zK58ddC0
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 2, 2020
इससे पहले राहुल गांधी ने आम बजट पेश किए जाने से कुछ दिन पहले दावा किया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस बारे में अनभिज्ञ हैं कि आर्थिक विकास को गति देने के लिए आगे क्या करना है।
राहुल गांधी ने ट्वीट कर कटाक्ष किया था कि मोदी और आर्थिक सलाहकारों की उनकी ड्रीम टीम ने अर्थव्यवस्था को निश्चित तौर पर बदल दिया है। पहले जीडीपी (GDP) विकास दर 7.5 फीसदी और महंगाई 3.5 फीसदी थी। अब जीडीपी विकास दर 3.5 फीसदी और महंगाई दर 7.5 फीसदी है।’ उन्होंने दावा किया, ‘प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री इस बारे में अनभिज्ञ हैं कि आगे क्या करना है।’
राहुल गांधी ने भी बजट को लेकर भी मोदी सरकार को घेरा था। राहुल गांधी ने कहा था कि बजट के नाम पर सिर्फ भाषण था। इसमें कोई सेंट्रल थीम नहीं है। अर्थव्यवस्था सुधारने के लिए में बजट में कुछ नहीं है।