‘आज के तुगलक ने 500/1000 रुपये के नोट रद्द कर दिए, अब राजधानी दिल्ली से दौलताबाद ले जाई जाएगी’

manish

कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 500/1000 रुपये के नोट को रद्द किये जाने के बाद उनकी तुलना तुगलक वंश के शासक मुहम्मद बिन तुगलक से करते हुए कहा कि आधुनिक समय के तुगलक ने 500/1000 रुपये के नोट रद्द कर दिए, अब राजधानी दिल्ली से दौलताबाद ले जाई जाएगी.

उन्होंने ट्वीट कर कहा, मोहम्मद बिन तुगलक ने 500/1000 रुपये के नोट रद्द कर दिए. इसके बाद देश की राजधानी दिल्ली से दौलताबाद ले जाई जाएगी. तुगलक की आत्मा पुनर्जीवित हो गई है.”

उन्होंने अगले ट्वीट में कहा कि “आधुनिक समय के तुगलक ने देश की गरीब जनता पर बिजली गिराने का काम किया है. आज का 500 रुपया 20 वर्ष पहले के 100 रुपये के बराबर है.”

इसके अलावा उन्होंने कहा, आबादी का बड़ा हिस्सा नकदी पर निर्भर रहता है और उसे बैंकिंग सुविधा सुलभ नहीं है.

विज्ञापन