तीन तलाक पर वोट की राजनीती करने के बजाय कोर्ट में हलफनामा दें एसपी-बीएसपी: अमित शाह

amit1

तीन तलाक के मुद्दें पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस सहित समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी पर वोट की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि सपा और बसपा वोट की राजनीति करने की बजाए कोर्ट में हलफनामा देकर इस मामले में पानी मंशा स्पष्ट करे.

उन्होंने कहा, ‘ट्रिपल तलाक मामले में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से राय पूछी तो बता दिया गया कि सरकार इसके पूरी तरह खिलाफ है. उन्होंने कहा, ‘मुस्लिम माताओं-बहनों व बेटियों के साथ ट्रिपल तलाक के नाम पर जो अत्याचार हो रहा है उसको रोकने के लिए मोदी सरकार कटिबद्ध है.

सोनभद्र में तीसरी परिवर्तन यात्रा को सबोधित करते हुए कहा कि यूपी विधानसभा चुनाव में एसपी-बीएसपी की गुंडागर्दी व भ्रष्ट्राचार की नीति के विरोध के साथ ट्रिपल तलाक के खिलाफ हम जनता के बीच जाएंगे.

इसके अलावा शाह ने कहा, ‘यूपी के सीएम ने कहा था कि अफजाल अंसारी की पार्टी का विलय नहीं होगा? आज क्या हुआ सपा में अतीक, आजम और मुख्तार हैं तो बीएसपी में नसीमुद्दीन सिद्दीकी जैसे लोग हैं.’

विज्ञापन