राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने आरक्षण को लेकर प्रधानमन्त्री को चिठ्ठी लिखी हैं. इस दोरान लालू ने कहा कि केंद्र में मोदी सरकार पिछड़ों का हक मार रही है.
उन्होंने कहा कि आरक्षण किसी की कृपा से नही मिला था. एक तरफ बीजेपी आरक्षण के मसले पर समीक्षा की बात करती है और दूसरी तरफ जो वास्तविक हकदार हैं उन्हें इसका लाभ लेने से दूर रखने की कोशिश करती हैं.
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर आरोप लगते हुए कहा कि मोदी अपना स्टैंड स्पष्ट नहीं कर रहे हैं. यदि आरक्षण में लाभार्थियों के अधिकार समाप्त होंगे तो फिर राजद कार्यकर्ता सड़कों पर भी उतर जाऐंगे.
विज्ञापन