धरती पर ऐसी कोई ताकत नहीं जो हमें हिन्दुस्तान से दूर कर सके: फारूक अब्दुल्ला

far

far

नैशनल कॉन्फ्रेंस के विधायक अकबर लोन द्वारा जम्मू-कश्मीर विधानसभा में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने को लेकर पार्टी के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि ‘धरती पर ऐसी कोई ताकत नहीं जो हमें हिन्दुस्तान से दूर कर सके’

फारूक ने कहा ‘अकबर लोन का बयान पार्टी की राय नहीं है.’ उन्होंने कहा ‘हम हिन्दुस्तान का हिस्सा हैं और हमेशा इसी के साथ रहेंगे. धरती पर ऐसी कोई ताकत नहीं जो हमें हिन्दुस्तान से दूर कर सके.’

इसी के साथ जम्मू में सेना के एक शिविर पर आतंकी हमले को लेकर उन्होंने कहा, पाकिस्तान भारत के साथ संबंध सुधारना चाहता है तो उसे आतंकवादी भेजना बंद करना चाहिए. उन्होंने कहा कि ‘युद्ध किसी समस्या का समाधान नहीं हो सकता’ और इसके बुरे परिणाम हो सकते हैं.

अब्दुल्ला ने यहां से 25 किलोमीटर दूर मुलानपुर दाखा में मीडिया से कहा, ‘इसलिए भारत के साथ युद्ध टालने तथा संबंध सुधारने के लिए, पाकिस्तान को भारत में प्रशिक्षित आतंकवादी भेजने का प्रतिदिन का नियम बंद करना चाहिए.’

बता दें, जम्मू कश्मीर के सुंजवां आर्मी कैंप में आतंकियों ने हमला कर दिया. यहां सेना का आपरेशन अभी भी जारी है. अब तक सुरक्षा बलों ने चार आतंकियों को मार गिराया है, जबकि पांच शहीद हो गए हैं. हमले में एक सिविलियन की भी जान गई है.

विज्ञापन