कानपुर ट्रेन हादसे पर लालू ने कहा – बुलेट ट्रेेन चलाने वाले पीएम मोदी को रेल की जर्जर पटरी नहीं दिखती

lalu2

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने इंदौर-पटना एक्सप्रेस ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होने पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि रेलवे शातिराना संकट में फंस गया है. उन्होंने कहा कि रेलवे के पास खर्च करने के लिए पैसा नहीं है. वेतन, पेंशन और रोज की जरूरत के लिए भी लाले पड़ रहे हैं.

उन्होंने आगे कहा, बुलेट ट्रेन में 1 लाख करोड़ से अधिक का निवेश करने के बजाय मोदी सरकार को सुरक्षा एवं सुरक्षा उपायों पर विचार करना चाहिए. उन्होंने आगे लिखा, हिंदुस्तान में बुलेट ट्रेन की जरूरत नहीं है. महंगी ट्रेन चलाने की तुलना में यात्रियों की सुरक्षा ज्यादा जरूरी है.

उन्होंने कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण है कि मोदी सरकार ने DRF के प्रावधान वर्ष 2008-09 के 6000Cr. की तुलना में घटाकर 3200Cr. कर दी है। सालाना जरूरत 20हज़ार Cr की है.

लालू ने आगे लिखा है कि जर्जर हो चुकी पुरानी सम्पत्तियों को ससमय नही बदले जाने के कारण, यात्रियों की सुरक्षा मोदी जी द्वारा ‘भगवान भरोसे’ छोड़ दी गई है. उन्होंने कहा, रेलवे की सुरक्षा को लेकर प्रधानमंत्री को अब तक मैंने कई बार पत्र लिखा है. लेकिन उसका कोई जवाब नहीं मिला, न ही कोई असर हुआ.

विज्ञापन