राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने इंदौर-पटना एक्सप्रेस ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होने पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि रेलवे शातिराना संकट में फंस गया है. उन्होंने कहा कि रेलवे के पास खर्च करने के लिए पैसा नहीं है. वेतन, पेंशन और रोज की जरूरत के लिए भी लाले पड़ रहे हैं.
उन्होंने आगे कहा, बुलेट ट्रेन में 1 लाख करोड़ से अधिक का निवेश करने के बजाय मोदी सरकार को सुरक्षा एवं सुरक्षा उपायों पर विचार करना चाहिए. उन्होंने आगे लिखा, हिंदुस्तान में बुलेट ट्रेन की जरूरत नहीं है. महंगी ट्रेन चलाने की तुलना में यात्रियों की सुरक्षा ज्यादा जरूरी है.
Rather than investing 1 Lacs Cr. in headline grabbing but loss making bullet trains,1st Modi Govt must look aftr Safety & Security measures
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) November 20, 2016
उन्होंने कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण है कि मोदी सरकार ने DRF के प्रावधान वर्ष 2008-09 के 6000Cr. की तुलना में घटाकर 3200Cr. कर दी है। सालाना जरूरत 20हज़ार Cr की है.
रेलवे को घाटे की रेल बना दिया है। रेलवे के पास अपना खर्च जैसे वेतन,पेंशन एवं दिन-प्रतिदिन के खर्चे चलाने तक के लिए जरूरी आमदनी भी नहीं है।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) November 20, 2016
दुर्भाग्यपूर्ण है कि मोदी सरकार ने DRF के प्रावधान वर्ष 2008-09 के 6000Cr. की तुलना में घटाकर 3200Cr. कर दी है।सालाना जरूरत 20हज़ार Cr की है
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) November 20, 2016
लालू ने आगे लिखा है कि जर्जर हो चुकी पुरानी सम्पत्तियों को ससमय नही बदले जाने के कारण, यात्रियों की सुरक्षा मोदी जी द्वारा ‘भगवान भरोसे’ छोड़ दी गई है. उन्होंने कहा, रेलवे की सुरक्षा को लेकर प्रधानमंत्री को अब तक मैंने कई बार पत्र लिखा है. लेकिन उसका कोई जवाब नहीं मिला, न ही कोई असर हुआ.
जर्जर हो चुकी पुरानी सम्पत्तियों को ससमय नही बदले जाने के कारण, यात्रियों की सुरक्षा मोदी जी द्वारा 'भगवान भरोसे" छोड़ दी गई है।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) November 20, 2016
For last 30 months, I hv written many letters to PM requesting him to accord priority to safety & core operating performance of Railways
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) November 20, 2016