बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 500 और 1000 के नोटों को अमान्य किये जाने के फैसले का पूरा समर्थन किया हैं. बुधवार को मधुबनी के वाटसन स्कूल में ‘निश्चय यात्रा’ के दौरान उन्होंने इस बारे में कहा कि हम 500-100 के नोट बंद करने के फैसले के हिमायती हैं, इससे कालाधन बाहर आएगा.
उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री ने जो 500 और 1000 रुपये के नोट को बंद करने का फैसला लिया है, मैं उनके इस कदम का समर्थन करता हूं. उन्होंने कहा, मैं इसका हिमायती हूं. 2 नंबर के जाली नोट अपने आप इससे समाप्त हो जाएंगे. इसके साथ ही उन्होंने बेनामी संपति पर भी कारवाई की मांग की.
नितीश ने कहा कि कालाधन के बाद अब सरकार को बेनामी संपत्ति रखने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई करनी चाहिए. कई लोग दो नंबर का कारोबार कर ऐश कर रहे हैं, उनके खिलाफ भी कार्रवाई करने की जरूरत है.
इसके साथ ही उन्होंने नोट बदलवाने के लिए हो रही जनता की परेशानी को लेकर कहा कि नोटबंदी का फैसला तो सही है, लेकिन सरकार को लोगों को हो रही परेशानियों का जल्द से जल्द हल निकालना चाहिए. उन्होंने आगे कहा, सरकार को चाहिए कि इस वह नोटबंदी को सफल बनाने के लिए जनता को हो रही परेशानी का हल तुरंत निकाले.