दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को नोटबंदी को लेकर हमला तेज करते हुए एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और PayTM से उनके रिश्तें को लेकर हमला बोला हैं.
केजरीवाल ने ट्वीट कर पीएम मोदी से पूछा है कि नोटबंदी से PayTM के धंधे में जबरदस्त बढ़ोतरी, मोदी जी ने PayTM के लिए AD किया, मोदी जी बताए की उनमें और PayTM में क्या संबंध है? याद रहें कि पीएम मोदी ने 8 नवंबर को देश को संबोधित करते हुए नोटबंदी का ऐलान का किया था, जिसके अगले दिन PayTM पर पीएम मोदी की तस्वीर के साथ एक विज्ञापन लगा था, जिसमें कैश न होने से PayTM इस्तेमाल की सलाह दी गई थी.
नोटबंदी से PayTM के धंधे में ज़बरदस्त बढ़ोतरी। मोदी जी ने PayTM के लिए ad किया। मोदी जी बताए की उनमें और PayTM में क्या सम्बन्ध है?
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 21, 2016
वहीँ नोटबंदी के विरोध करने वाले को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की ओर से ‘राष्ट्र विरोधी’ करार दिए जाने पर पलटवार करते हुए केजरीवाल ने कहा कि जो लोग नोटबंदी के कदम के समर्थन में हैं वे देश और नागरिकों के खिलाफ हैं.
नोट नहीं, PM बदलो
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 21, 2016
केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि, “नोट नहीं, पीएम बदलो-फडणवीस जी, प्रधानमंत्री के फैसले के बाद से पूरे देश में आग लगी हुई है. इस मुद्दे पर जो प्रधानमंत्री के साथ खड़ा है वो देश और नागरिकों के खिलाफ होगा.