दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी उनके सभी विधायकों को जेल में डालना चाहते हैं ताकि दिल्ली सरकार डिरेल हो जाए. उन्होंने आगे कहा, मोदी आप की बढ़ती लोकप्रियता से डरे हुए हैं.
उन्होंने कहा कि ”केसी ने मुझसे कहा, केजरीवाल जी, आप बहुत लकी हैं. मैंने पूछा क्यों, उन्होंने कहा, ‘आपको तो जेल ही भेज रहे हैं. नहीं तो गुजरात में तो हरेन पांड्या जैसे आपका पत्ता ही साफ कर सकते थे.
पूर्वी दिल्ली के बाबरपुर में एक ईद मिलन कार्यक्रम के दौरान केजरीवाल ने वह दिल्ली की सरकार को डिरेल करने की कोशिश कर रहे हैं. सभी अच्छे अफसरों का तबादला दिल्ली से बाहर कर दिया गया है। वे हमारे विधायकों को जेल में डाल रहे हैं. हमें भगत सिंह और सुभाष चंद्र बोस के त्याग को याद करने की जरूरत है. यह आजादी की दूसरी लड़ाई है. सभी विधायक जेल में जाने को तैयार रहें.”