झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और विपक्ष के प्रमुख नेता हेमंत सोरेन ने गुरुवार को नोटबंदी के कारण होने वाली मौतों पर चिंता जाहिर करते हुए सरकार से मरने वालो को शहीद घोषित करने की मांग की हैं.
उन्होंने कहा कि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नोटबंदी के फैसले का स्वागत करते हैं. यह देश के भले के लिए किया गया है. इसके साथ ही हम मांग करते हैं कि इस कदम के कारण जान गंवाने वालों को शहीद का दर्जा दिया जाए.’
सोरेन ने आगे कहा, ‘नोटबंदी संबंधी समस्याओं के कारण मरनेवालों को केवल शहीद ही नहीं घोषित किया जाना चाहिए, बल्कि सुरक्षा कर्मियों की तरह ही इनका भी सम्मान किया जाना चाहिए, क्योंकि इन लोगों ने देश के लिए अपनी जान गंवा दी. सुरक्षाकर्मियों की तरह ही इन्हें भी मुआवजा और अन्य सुविधाएं दी जानी चाहिए.’
सोरेन ने केंद्र की आलोचना करते हुए कहा कि नोटबंदी का कदम गलत तरीके से उठाया गया साथ ही सरकार ने विभिन्न मोर्चों पर अपनी असफलता से लोगों का ध्यान हटाने के लिए नोटबंदी की.