
करण जौहर की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ की रिलीज में आ रही मुश्किलें दूर होती दिख रही हैं. शनिवार को ‘ए दिल है मुश्किल’ को लेकर सीएम देवेंद्र फडणवीस की मौजूदगी में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के प्रमुख राज ठाकरे, फिल्म के प्रड्यूसर करन जौहर और प्रोड्यूसर्स गिल्ड के अध्यक्ष मुकेश भट्ट के साथ हुई बैठक में करण जौहर ने एमएनएस की मांगें स्वीकार कर ली.
बैठक के बाद राज ठाकरे ने कहा कि उनकी तरफ से तीन मांगें रखी गई थीं, जिसे मान लिया गया. उनकी पार्टी अब करण जौहर निर्देशित फ़िल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ की रिलीज़ का विरोध नहीं करेगी. ठाकरे ने कहा कि पाकिस्तानी कलाकार को फिल्म में लेने वाले हर प्रड्यूसर को आर्मी रिलीफ फंड में पांच करोड़ रुपये देने होंगे.
इसके अलावा फिल्म के शुरुआात में सैनिकों को सलामी दी जाएगी. साथ ही भविष्य में किसी पाकिस्तानी ऐक्टर, सिंगर या टेक्निशन के साथ काम न किया जाएगा. ठाकरे की तीनों मांगों को मान लिया गया हैं.
हालांकि अब भी सिंगल स्क्रीन्स में ऐ दिल है मुश्किल रिलीज नहीं होगी. सिंगल स्क्रीन्स एसोसिएशन के मुताबिक वो अब भी अपनी बात पर कायम है और फिल्म रिलीज नहीं करेंगे.