दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन, यानी दक्षेस (सार्क) के सम्मेलन के सिलसिले में हालिया पाकिस्तान यात्रा से लौटने के बाद सिनेमा से राजनीति में आई कांग्रेस नेता रम्या को पाकिस्तान की मेहमाननवाजी की तारीफ़ करना महंगा पड़ गया हैं. इस सबंध में उनके खिलाफ देशद्रोह का आरोप लगाया गया है.
पकिस्तान यात्रा से लोटकर उन्होंने कहा था कि ‘पाकिस्तान जाना नर्क जाने जैसा अनुभव रहा’ वाले बयान के संदर्भ में कहा था, “पाकिस्तान नर्क नहीं है… वहां के लोग बिल्कुल हम जैसे हैं… उन्होंने हमारे साथ बहुत अच्छा बर्ताव किया…”
इस बयान के बाद से ही देशभक्ति के नाम पर रम्या को ट्विटर पर निशाना जा रहा है, इसके अलावा बेंगलुरू से लगभग 270 किलोमीटर दूर बसे मदीकेरी में एक वकील ने उनके खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज करवा दिया है.
रम्या का बयान रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के बयान के उलट माना जा रहा हैं जिसमे उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान जाना नरक जाने जैसा है.