बिहार के उपमुख्यमंत्री जस्वी यादव ने विश्व हिंदू परिषद् के नेता प्रवीण तोगड़िया को कड़ी चेतावनी दी हैं. तोगड़िया को चेतावनी उनके पटना दोरे को लेकर दी गई हैं. तोगड़िया विहिप की आंतरिक समिति की दो दिवसीय बैठक में शामिल होने के लिए पटना आयें हुए हैं.
तेजस्वी ने तोगड़िया को चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि उन्होने बिहार में सद्भाव बिगाड़ने वाले कोई भी काम किया तो उऩके खिलाफ कड़ी कर्रावाई की जाएगी.
तेजस्वी के अलावा शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने कहा है कि ऐसे-ऐसे 10 तोगड़िया भी आ जाएंगे तो बिहार का कुछ नहीं बिगाड़ सकते. चौधरी ने आगे कहा कि आरएसएस, बीजेपी और विहिप जैसे तत्व देश को जोड़ने वाला काम नहीं करते। बिहार में विहिप की मंशा कभी सफल नहीं होगी। बीजेपी की राजनीति ही विध्वंशक रही है.
गुरुवार तक चलने वाली यह बैठक 25-26 जून को भी होगी। तोगड़िया के पटना आगमन से राज्य सरकार को डर है कि वो बिहार में सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ सकते है.