पटना: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने दलितों के साथ हो रही हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चेतावनी दी है.
तेजस्वी ने कहा कि अगर दलितों और गरीबों को कुछ हुआ तो नीतीश कुमार आपकी ‘कुर्सी को चकनाचूर’ कर देंगे. उन्होंने ट्वीट किया, ‘नीतीश कुमार, कान खोलकर सुन लें अगर दलितों और गरीबों को कुछ हुआ तो आपकी कुर्सी को चकनाचूर कर देंगे’.
नीतीश कुमार, कान खोलकर सुन ले अगर दलितों और गरीबों को कुछ हुआ तो आपकी कुर्सी को चकनाचूर कर देंगे। pic.twitter.com/wdM6OYrTOC
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) January 20, 2018
इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘नीतीश कुमार ने प्रदेश की क़ानून-व्यवस्था का जनाजा निकलवा दिया है. कानून के रखवाले ही बेकसूर नागरिकों को मार रहे हैं. विगत 20 दिसंबर को कैमूर जिला में आदिवासी समाज के एक निर्दोष ग्रामीण पूर्ण चेरो को पुलिस ने तानाशाही तरीके से उठाकर उसकी निर्मम हत्या कर दी’.
नीतीश कुमार ने प्रदेश की क़ानून व्यवस्था का जनाजा निकलवा दिया है। क़ानून के रखवाले ही बेक़सूर नागरिकों को मार रहे है। विगत 20 दिसंबर को कैमूर ज़िला में आदिवासी समाज के एक निर्दोष ग्रामीण श्री पूर्ण चेरो को पुलिस ने तानाशाही तरीक़े से उठाकर उसकी निर्मम हत्या कर दी।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) January 20, 2018
ध्यान रहे हाल ही में बक्सर दौरे के दौरान नंदन गांव में विकास समीक्षा यात्रा के लिए पहुंचे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफिले पर जानलेवा हमला हुआ था. दलित्तो का आरोप है कि सात निश्चय कार्यक्रम के तहत उनके गांव में कोई काम नहीं हुआ, इसी को लेकर विरोध जता रहे थे.
इस सबंध में तेजस्वी ने नीतीश के विकास कार्यो की समीक्षा यात्रा के बदले ‘पश्चाताप यात्रा’ करने की सलाह देते हुए पूछा था कि आखिर उनकी यात्रा के दौरान सभी जिलों में विरोध क्यों हो रहा है? उन्होंने कहा था कि नीतीश को आत्मचिंतन करना चाहिए कि हर जगह उनका विरोध क्यों हो रहा है.