पटना: राज्य सरकार में मंत्री सुरेश शर्मा पर पश्चिम बंगाल के होटल में मारपीट के आरोप को लेकर बिहार की राजनीति गरमा गई है.
बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस मामले में उप मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता सुशील मोदी को निशाने पर लेते हुए उन्हें गुंडों का सरगना करार दे दिया. तेजस्वी ने नीतीश कुमार से पूछा है कि क्या वो ऐसे मंत्री से इस्तीफा मांगेंगे?
नीतीश जी बिहार की बदनामी करने वाले ऐसे मंत्रियों को प्रोत्साहित कर रहे है? क्या उनकी अंतरात्मा झूठ को ढाँकते समय उन्हें धिक्कारती नहीं? सुशील मोदी दिल पर हाथ रखकर बताए अगर ऐसा कृत्य कोई ओर करता तो क्या वो ऐसे ही दुबके रहते? ऐसे मंत्री को तुरंत मंत्रिमंडल से बर्खास्त करना चाहिए।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) January 2, 2018
तेजस्वी यादव ट्वीट कर कहा, ‘ऐसे हैं बिहार के भाजपाई मंत्री. दूसरे प्रदेश में गुंडागर्दी कर बिहार को बदनाम करते हैं.’ उन्होंने आगे कहा, ‘सोचिए, ये बिहार में कितनी गुंडागर्दी करते होंगे? दूसरों को बदनाम कर ये अपने काले कारनामों को अंजाम देते हैं. इन सभी घटनाओं के सरगना सुशील मोदी इस सब पर चुप रहेंगे.’
भाजपाई मंत्री द्वारा बंगाल के एक होटल में गुंडागर्दी करने से बिहार की छवि को नुक़सान पहुँचा है।ऐसे मंत्रियों के कुकृत्यों की वजह से ही बिहार की नकारात्मक छवि बनती है। इनके सरगना सुशील मोदी ऐसे मामलों में मुँह छिपाए दुबके रहते है और इनका गुंडागर्दी वाला प्रवचन बंद हो जाता है
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) January 2, 2018
दूसरे ट्वीट में तेजस्वी यादव ने लिखा, नीतीश कुमार के मंत्री पश्चिम बंगाल में गुंडागर्दी कर रहे हैं. मंत्री के गुंडे होटल के स्टाफ को पीट रहे हैं, बीजेपी के गुंडे बिहार को बदनाम कर रहे है. ये मंत्री सुशील मोदी के आंख के तारे हैं,क्या मुख्यमंत्री इस्तीफे की मांग करेंगे?
ध्यान रहे मुजफ्फरपुर से बीजेपी विधायक सुरेश शर्मा ने कथित तौर पर तारापीठ के दर्शन से पहले होटल सोनार बंगला में एसी कमरे को चार्ज को लेकर होटल के कर्मचारियों से मारपीट की थी. हालंकि विधायक के पर्सनल सेक्रटरी संजीव कुमार का कहना है कि होटेल के कर्मचारियों ने उनके साथ मारपीट की.