ताजमहल को लेकर चल रहे विवाद के बीच राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख और पूर्व रेल मंत्री लालू यादव ने बीजेपी पर इशारों ही इशारों में करारा हमला किया है.
उन्होंने ट्वीट कर कहा कि वो ताज की बात करे तो तुम कामकाज की करना। वो गाय की कहे तो तुम आय की कहना। वो शाहजहां की बात करे तो तुम जयशाह पर अड़े रहना।
वो 'ताज' की बात करे तो तुम 'कामकाज' की करना। वो 'गाय' की कहे तो तुम 'आय' की कहना। वो 'शाहजहां' की बात करे तो तुम 'जयशाह' पर अड़े रहना।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) October 17, 2017
ध्यान रहे लालू ने अपने ट्वीट में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय शाह को निशाने पर लिया. हाल ही में वेबसाइट ‘द वायर’ ने एक स्टोरी प्रकाशित की है जिसमें लिखा गया है कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय शाह की कंपनी के कारोबार में नरेन्द्र मोदी के पीएम बनने के बाद 16 हजार गुना का इजाफा हुआ है.
इस खबर के सामने आने के बाद बीजेपी भ्रष्टाचार के आरोपों में घिर चुकी है. हालांकि पार्टी ने न्यूज़ वेबसाइट पर 100 करोड़ के मानहानि के मुकदमे की बात कही.